Tuesday, June 7, 2016

कांच की बोतल में बंद तकदीर मेरी...


कांच की बोतल में बंद तकदीर मेरी, 
हर पल मुझे मेरी औकात याद कराती है।
मैं जितना भी मजबूर हो जाऊं दिल से अपने, 
फिर भी दिल पे ही हर बात आ जाती है।
सिर्फ प्यार के दो बोल की खातिर किसी पर सब कुछ लुटा दूं, 
लुट कर भी प्यार की ही तलब फिर से लग जाती है।
फिर वही उस कांच की बोतल में, 
मेरी तकदीर आकर बंद हो जाती है।

{अमरदीप सिंह}

Friday, May 13, 2016

मौत सस्ते दाम मिल जाती है.....


तमाम कोशिशें नाकाम हो जाती हैं,
जिन्दगी जब किसी मुकाम पर बदनाम हो जाती है।
ठोकरें लगने लगती है हर पल हर मोड़ पर,
चोट लगने की बात दिल पर आम हो जाती है।
अक्सर दिल अपना समझ भरोसा कर बैठता है जरूरत से ज्यादा किसी पर,
फिर सारा भरोसा सारी आस एक पल में बेनाम हो जाती है।
मौत को गले लगा भला किसी को आज तक सकून मिला नहीं यह सब जानते हैं,
फिर भी रास्ता मौत का चुनते है क्यों कि मौत सस्ते दाम मिल जाती है।

>>>अमरदीप सिंह<<<

Wednesday, November 18, 2015

है नही अब मुझमें इतनी हसरत कि खुद को किसी के काबिल बना दे...



है नही अब मुझमें इतनी हिम्मत कि फिर से अपने दिल में किसी को जगह दे,
है नही अब मुझमें इतनी हसरत कि खुद को किसी के काबिल बना दे।
एक ही दुआ मांगी थी रब से कि उनको मेरा बना दे,
हसर हुआ ऐसा कि कोई मुझे पल के लिए भी ना पनाह दे।
पूछ लिया मैंने अपने रब से कहीं तो मुझको जगह दे,
कह दिया रब ने, जन्नत या जहन्नुम जाने की तू कोई तो मुझको वजह दे।।

{ अमरदीप सिंह }

Tuesday, November 17, 2015

हम भी जज्बातों में बह गए होंगे....


माना किसी के जज्बातों के साथ खेलना उनका पेशा रहा होगा,
हम भी जज्बातों में बह गए होंगे।
दिल में अपने उन्हें जगा देकर,
हम खुद दिल तक उनके ना पहुंचे होंगे।
प्यार वो भी हमसे करते है ऐसा झूठ ही कहा था उन्होंने,
उस झूठ को ही सही कभी तो वो याद किया करते होंगे।
आज वो खुश है किसी के साथ अपनी दुनिया में,
हम भी खुश होंगे अपनी दुनिया में ऐसा वो सोचा करते होंगे।।

{ अमरदीप सिंह }

Tuesday, October 20, 2015

बत्तमीज हूँ, बेरूखा हूँ, कड़वीं बातें करता हूँ अक्सर...


कटती नहीं जो जिन्दगी यूँ आसानी से,
उसे जीने की कोशिश करता हूँ। 
जीता हूँ जिनके साथ अपनी मनमानी से,
उनकी ख्वाहिशे पूरी करने की कोशिश करता हूँ। 
बत्तमीज हूँ, बेरूखा हूँ, कड़वीं बातें करता हूँ अक्सर,
दुनिया जो सुनना पसंद नही करती, वो सच बोलने की कोशिश करता हूँ।।

{ अमरदीप सिंह }

Monday, October 12, 2015

देख कर चोट का निशां उनके होठों पर...


देख कर चोट का निशां उनके होठों पर, आज ये एहसास हुआ कि..
कांटो में खिला वो ख़ूबसूरत गुलाब कितने दर्द झेलता होगा।।

{ अमरदीप सिंह }

Friday, October 9, 2015

इजहार करना भी मुश्किल हो जाता है....


ना सुनने के डर से इजहार करना भी मुश्किल हो जाता है,
पास हो वो चाहे जिसे दिल, प्यार करना मुश्किल हो जाता है।
दिल धड़कता है जोर जोर से करीब उनके जाने से, 
इजहार करके कहीं दूर ना चले जाए वो, ये सोच कर सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है।।

{ अमरदीप }